Latest News

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित का दिलीप धनराज गुप्ता मित्र मंडल ने किया भव्य स्वागत

निखिल सोनी January 21, 2025, 7:35 pm Technology

पिपलिया मंडी। भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त ज़िलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित का स्वागत सम्मान किया भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सह कार्यालय मंत्री श्री दिलीप धनराज गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री दीक्षित ने कहा कि आज आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे अपार खुशी और गर्व हो रहा है। आपके प्रेम, स्नेह और समर्थन ने मुझे यह जिम्मेदारी निभाने का अवसर दिया है। मैं अपने हृदय से भाजपा नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे यह सम्मान दिया। मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। मेरा प्रयास होगा कि भाजपा को जिले के हर गांव, हर घर तक पहुंचाया जाए। आप सभी का सहयोग और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, भगतराम राठौर, सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल, युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य संदीप सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद अनिल पाठक, सत्यनारायण माली, रामनिवास पाटीदार, शैलेंद्र तेनगरिया, चंद्र प्रकाश हेमनानी, राजू हरजानी, अम्बालाल पाटीदार, पंकज गोयल, महेन्द्र पाटीदार, प्रांजल गुप्ता, लखन बैरागी, जतिन गुप्ता, अंश गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Post