Latest News

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला सम्मेलन एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम 27 जनवरी को मनासा मे

Neemuch headlines January 21, 2025, 6:14 pm Technology

वरिष्ठ पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी एवं राज नेताओं का मिलेगा सानिध्य

सिंगोली। प्रदेश में पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला सम्मेलन एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम दिनांक 27 जनवरी को मनासा मे आयोजित होगा। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए जिला महासचिव अविनाश जाजपुरा ओर मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि दिनांक 27 जनवरी सोमवार को जिले की मनासा तहसील में पत्रकारों का महाकुंभ होगा। जाजपुर ओर शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन ट्रेड यूनियन के तहत रजिस्टर्ड है और इसमें हर वर्ष सदस्यता होती है ओर सदस्यों के परिचय पत्र (कार्ड) बनते हैं जिनका समारोह पूर्वक वितरण किया जाता है। इस वर्ष के कार्ड वितरण कार्यक्रम ओर नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन मनासा नगर परिषद के नव निर्मित ओडोटोरियम में रखा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन करेंगे साथ ही अनेक वरिष्ठ पत्रकार साथी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ राज नेताओं का सानिध्य भी इस कार्यक्रम में हमें प्राप्त होगा। जाजपुर ने यह भी बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में संगठन से जुड़े जिलेभर के पत्रकार साथियों का जमावड़ा मनासा मे होगा जो पत्रकारों के महाकुंभ के समान होगा।

Related Post