मनासा । जिले की मनासा तहसील में बीते कही महीनों से खनिज माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। रेत माफिया जोरो से रेत को निकाल फाइटर सक्षर (पनडुब्बी) मशीन की सहायता से निकाल रहे है। इस अवैध रेत उत्खनन में कई तो नेता और सरपंच भी जुड़े हुए है।
लेकिन रेत माफियाओं के उत्खनन पर प्रशासन का कोई दबदबा नहीं है। हमने इस संदर्भ में कही बार खनिज विभाग अधिकारी गजेंद्र डाबर से कही बार संपर्क किया लेकिन उनके द्वारा एक भी बार हमे जवाब नहीं दिया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि खनिज विभाग की रेत माफियाओं से आपसी गठजोड़ होने के चलते यहां कार्यवाही नहीं हो पा रही है। मामला है तहसील के खानखेड़ी कुंडला ओर कुण्डवासा का, जहां रेत माफियाओं द्वारा रेत उत्खनन किया जा रहा है।