Latest News

24 घंटे में बदलेगा मौसम, सक्रिय हो रहा नया सिस्टम, इन जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, कोहरे की भी चेतावनी

Neemuch headlines January 21, 2025, 4:02 pm Technology

जयपुर। अगले 24 घंटे में राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आज 21 जनवरी को मौसम शुष्क और साफ रहेगा लेकिन शाम के समय पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में ठंडक बनी रहेगी। 22 जनवरी 2025 को कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। आज न्यनूतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि संभव है। राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आज मंगलवार को मौसम मुख्यत शुष्क रहा।

राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान फ़तेहपुर सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 22-23 जनवरी को उत्तर- पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार है। 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा।

Related Post