झांतला। शिक्षक कांग्रेस जिला नीमच के तत्वाधान में दिनांक 19/01/25 को मधुरम होटल मनासा में निवर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे झांतला से जीरन तक के सदस्य उपस्थित हुए। प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजन की गई सरस्वती वंदना। दिलीप तिवारी द्वारा प्रस्तुत की गई स्वागत भाषण संगठन के जिलाध्यक्ष बी एल रावत द्वारा दिया गया। इसके पश्चात विभिन्न शिक्षक बंधुओं द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमे सर्व राजमल सराह, दिलीप तिवारी, चंद्रावत सुनील डांगी, देवीलाल, अंकित सिखवाल प्रमुख थे। श्रीमती गीता बारेट द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सी के शर्मा द्वारा सभी उपस्थित शिक्षको को संबोधित किया गया। श्री शर्मा जी ने कहा की कोई अधिकारी भला बुरा नही होता अपना स्वयं का व्यवहार भला बुरा बनाता है
सभी शिक्षक पूरी निष्ठा से कार्य करे और नीमच जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 01 बनाए। कार्यक्रम का संचालन व आभार जंबू कुमार जैन झांतला द्वारा किया गया अंत में एक स्नेहभोज का आयोजन किया गया।