मकर संक्रांति पर इंदौर पुलिस वाहन चालकों को तिल गुड़ के लड्डू खिलाकर करा रही मुंह मीठा, जानें इसकी वजह

Neemuch headlines January 14, 2025, 5:08 pm Technology

इंदौर। मकर संक्रांति का पर्व इंदौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है कलेक्टर द्वारा आज पूरे दिन के लिए अवकाश घोषित किये जाने से लोग उत्साह और उमंग के साथ इसे मना रहे हैं उधर इंदौर पुलिस ने भी आज यातायात सुधार को लेकर विशेष पहल की और लोगों को तिल गुड़ के लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। यातायात के नियमों का पालन कराने और यातायात में सुधार लाने के लिए इंदौर पुलिस कई तरह के प्रयोग करती रहती है, इसके तहत जागरूकता कार्यक्रम, जागरूकता रैलियां और सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रम शामिल हैं

इसके अलावा इंदौर पुलिस विशेष अवसरों पर अलग तरह की पहल करती है। indore news यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को खिलाये तिल गुड़ के लड्डू मकर संक्रांति के विशेष अवसर पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का तिल गुड़ के लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया, ट्रैफिक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ ट्रैफिक के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस के साथ यमराज और चित्रगुप्त वेशभूषा पहने युवक भी इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने पलासिया चौराहे पर वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने वाले सीट बेल्ट लगाने वाले चालकों को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया। साथ ही ऐसे चालको को समझाइश दी जिन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाया था, पुलिस के साथ यमराज और चित्रगुप्त वेशभूषा पहने युवक भी थे। पुलिस ने दिया ये सन्देश एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज श्रीवास्तव ने कहा जीवन अमूल्य है, इसलिए सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें, उन्होंने कहा हमने नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का मुंह मीठा कराया है, साथ में यमराज और चित्रगुप्त को लेकर चलने के सवाल उन्होंने कहा कि ये उन लोगों के लिए एक संकेत हैं जो अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं जिससे वे सावधान रहें।

Related Post