मध्य प्रदेश में हुआ युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, बोले सीएम डॉ मोहन यादव “गरीब, युवा, नारी और किसान,समाज में इससे बाहर और कुछ नहीं”

Neemuch headlines January 12, 2025, 5:08 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती और यूथ दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने स्वामी विवेकानंद के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि “21वीं सदी भारत की है और हमें इन शब्दों को सही साबित करना है जिसमें युवाओं की सबसे अहम भूमिका रहने वाली है।” इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्ञान के उत्थान और विकसित भारत 2047 के संकल्प को भी दोहराया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात का खास जिक्र किया की युवा असीम ऊर्जा के स्रोत है और उन्हें सही दिशा मिलना चाहिए। युवा शक्ति मिशन इसी दिशा में सरकार द्वारा उठाए जा रहा एक कदम है।

मुख्यमंत्री यादव ने इस बात का भी जिक्र किया कि यह मिशन हर महीने में पूर्व मिशन से अलग है। इस मिशन के जरिए हम जी युवा को देख रहे हैं, वह युवा नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला युवा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को समृद्धि मध्य प्रदेश और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की भी शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा इस मिशन के शुभारंभ के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक कृष्णा गौर और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने युवाओं को संदेश दिया। युवाओं से किसने क्या कहा आइए देखें वीडियो के माध्यम से- मुख्यमंत्री मोहन यादव सीएम डॉ. मोहन यादव ने युवा शक्ति मिशन को सरकार के लक्ष्य की जानकारी दी। उन्होनें कहा, “यह मिशन युवाओं की जिंदगी बदलेगा।” सीएम ने कहा, “गरीब युवा, नारी और किसान समाज में इससे बाहर और कुछ नहीं।

युवा नौकरी देने वाला बने समाज को इस बात की ज़रूरत है।”

Related Post