3 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, बादल बारिश के आसार, आज 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट, पढ़े IMD का नया अपडेट

Neemuch headlines January 12, 2025, 4:04 pm Technology

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में मौसम शुष्क और साफ हो गया है, हालांकि 2 दिन हुई बारिश ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है। फिलहाल 2-3 दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।25 जनवरी तक प्रदेश में ठंड का असर बरकरार रहेगा। राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, 12-13 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।15-16 जनवरी को फिर नया विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत है, जिससे प्रदेश का पूर्वी हिस्सा सर्वाधिक प्रभावित होगा।उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में फिर बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद 17 से 23 जनवरी के बीच फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है। आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट रविवार को 15 जिलों में अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

5 जिलों अलवर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।

Related Post