नीमच । सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01- 01-25 से 31-01-25 तक सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 10 प्रतिशत तक कम करने के उददेश्य से रोड सुधारीकरण, सायनेज, एवं जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु आदेशित किया गया है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं यातायात टीम द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग टैगोर मार्ग पर यातायात जागरूकता को लेकर स्लोगन बोर्ड लगवाये गये साथ ही बस स्टैण्ड, गोमाबाई अम्बडेकर रोड चोपडा चौराहा पर भारी वाहनों के प्रवेश निषेध हेतु नो एंट्री बोर्ड लगवाये गये है एवं डाक बंग्ला तिराहा एवं कलेक्टर चोराहा पर पीडब्यूडी के माध्यम से ड्रम रखवाये जाकर उन पर रस्सी बंधवाई गई, जिससे की मोटर साइकिल चालक बीच से ना निकले एवं निर्धारित रूट एवं नियमो का पालन करे जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आ सके।