भोपाल केंद्रीय जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, जहां बंद हैं 69 आतंकवादी, जाँच में जुटी खुफिया एजेंसियां

Neemuch headlines January 9, 2025, 5:51 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ केंद्रीय जेल में एक चाइना मेड ड्रोन मिला है। जेल में गश्त कर रहे संतरी ने ड्रोन देखा और तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया है। जेल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाना व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है।

पुलिस के तकनीकी स्टाफ द्वारा जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि यह पूरा मामला बुधवार का है जब जेल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके बाद कमिश्नर हरी नारायण चारी और जेल अधीक्षक राकेश भांगरे केंद्रीय जेल पहुंचे। तब जेल प्रहरी सोनवार चौरसिया ने बताया कि दोपहर 3:45 बजे गश्त कर रहा था। तभी उसे नवीन ब खंड के निर्माणाधीन हिस्से में बजरंग बली मंदिर के पीछे की तरफ एक ड्रोन दिखाई पड़ा। तुरंत इस ड्रोन को उठाकर मेरे द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तकनीकी टीम को बुलाकर इसकी जांच कराई जा रही है। फिलहाल ड्रोन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसकी जानकारी डीजी जेल, डीजीपी सहित कंट्रोल रूम और स्थानीय पुलिस को दी है। जल्द ड्रोन पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। खुफिया एजेंसियां ने शुरू की जाँच दरअसल, प्रारंभिक जांच में चीन निर्मित यह ड्रोन खिलौना प्रतीत हो रहा है, लेकिन अति सुरक्षा वाले क्षेत्र में इसके पहुंचने को काफी गंभीरता से लिया है।

घटना के बारे में डीजीपी, डीजी जेल, अन्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। खुफिया एजेंसियां ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है।

Related Post