सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं, MP के विकास का संकल्प लिया

Neemuch headlines January 1, 2025, 2:18 pm Technology

भोपाल । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नववर्ष पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश साझा करते हुए सभी के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से एमपी के विकास के लिए पूरे सामर्थ्य से काम करने का आह्वान भी किया।

सीएम ने अपने संदेश में लिखा, “आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में अनंत खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए एवं सभी का जीवन मंगलमय हो।” "गीता जयंती" पर बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने दी नए साल की शुभकामनाएं सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में अनंत खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आये एवं सभी का जीवन मंगलमय हो। आइये, इस नव वर्ष पर हम सभी अपने सामर्थ्य से विकसित मध्यप्रदेश के ध्येय को प्राप्त करने का संकल्प लें।’ मध्य प्रदेश के विकास का संकल्प बता दें कि मध्यप्रदेश में 1 जनवरी 2025 से युवा, किसान, गरीब और नारी शक्ति के लिए 4 मिशन शुरु हो रहे हैं। पिछले महीने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए एक वर्ष पूर्ण हुआ है और उन्होंने अपने एक वर्ष के कार्यकाल को प्रदेश की प्रगति और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समर्पित बताया है। उन्होंने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बीते वर्ष में न सिर्फ मौजूदा चुनौतियों का समाधान किया, बल्कि जनकल्याण और विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की नींव भी रखी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

इसी के साथ मध्य प्रदेश में निवेश लाने पर अत्यधिक ज़ोर दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर में लगातार अलग अलग स्तर पर इन्वेस्टर समिट आयोजित किए गए हैं और इसी कड़ी में फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा।

Related Post