भोपाल। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे ड्रग्स सप्लायरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो कि नए साल के जश्न में होटल, पब, बार और स्कूल कॉलेजों में ड्रग्स की एक-एक ग्राम की पुड़िया बनाकर बेचने वाले थे पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने14 ग्राम ड्रग्स जब्त की है।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर के रावजी बाजार और सूर्यदेव नगर चौराहे के पास स्टूडेंट के बीच एक-एक ग्राम के टोकन बनाकर ड्रग्स सप्लाई करने वाले है जिसको लेकर क्राइम द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई जहां से पुलिस आवेश खान और सुमित मौर्य को 14 ग्राम ड्रग्स जब्त की है। पूछताछ में जुटी पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह ड्रग्स नए साल के मौके पर होटल, पब, बार और स्टूडेंट के बीच सप्लाई करने वाले थे क्राइम ब्रांच को ऐसे भी सूचना मिली है कि कुछ जगह पार्टियों में भी ड्रग्स सप्लाय करने वाले है जिसको लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध ड्रग्स पकड़ने के लिए लगभग दस टीम लगाई है। यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता रहे एल्विश यादव के शो का जबलपुर में विरोध तेज, क्यों भड़का हिंदू संगठन? जानें 132 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल वही क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने साल 2024 में की गई कार्रवाई को लेकर मीडिया को बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने 1,500 ग्राम अफीम, 95 ग्राम कोकीन , 740 ग्राम एमडी, 529 ग्राम ब्राउन शुगर और 88 किलो गांजा पकड़ा गया है।
जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है टोटल 97 प्रकरण में132 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।