भोपाल। बादल बारिश का दौर थमते ही राजस्थान का मौसम एकदम से बदल गया है। अगले 2-3 दिनों तक तापमान में गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।आज 30 दिसंबर को 12 जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, कई शहरों में शीतलहर चलने की भी संभावना है। आज सोमवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुझुनू, करौली, सीकर, टॉक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर शीत लहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे और कोल्ड-वेव चलने से सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी के साथ गलन बढ़ गई है।राज्य में सबसे अधिक न्यूनतम (रात का तापमान) तापमान सिरोही में 5.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक अधिकतम तापमान (दिन का तापमान) फलोदी में 25.8 डिग्री दर्ज किया गया।
नए साल में कैसे रहेगा मौसम राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिन राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है, कहीं-कहीं पर शीत दिन तथा शीत लहर या अति शीत लहर की स्थिति बन सकती है। न्यनूतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट की सम्भावना है। 1 जनवरी तक जारी रहेगी शीत लहर : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार राजस्थान में साल 2025 की पहली तारीख तक शीत लहर का असर बना रहेगा। अलवर , भरतपुर , दौसा, धौलपुर , जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी।