नीमच । महिला समन्वय शाखा द्वारा गरीब बस्तियों में शाम 5:00 बजे आर के कॉलेज के समीप व चौकन्ना बालाजी के पीछे वाली बस्ती में महिला और बच्चों को स्वेटर, मोजे, टोपे, कपड़े, चॉकलेट्स का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी प्रेमाणी ने कहा दान करने से हमें अपने जीवन की सच्ची खुशी शांति और संतुष्टि मिलती है दान करने से समाज मजबूत होता है कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेविका समिति की विभाग सेवा प्रमुख ज्योति खंडेलवाल राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहीका निर्मल अग्रवाल महिला समन्वय शाखा की जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी महिला समन्वय शाखा की सदस्य जय श्री चौबे अनुष्का नरेला, सपना सैनी, श्याम चौहान, अपेक्षा चौहान उपस्थित थी।