भोपाल। प्रदेश में कई अवैध तस्करों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं, आज मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, बुधवार को पुलिस ने एक बदमाश को 2 देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, मुख़बिर द्वारा सूचना मिली थी कि प्रथम बिहार कॉलोनी गुलाबरा में एक युवा रैड कलर की स्कूटी (MP28SA7508) में अवैध रूप से पिस्तौल-कारतूस के साथ वहां घूम रहा है। उसके बाद तत्काल कोतवाली पुलिस ने टीम के साथ युवक की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में जुटी पुलिस पुलिस ने जब युवक से नाम पूछा तब उसने बताया कि टीनू उर्फ रजत पिता कैलाश घारू निवासी पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा का है जिसके पास से एक देसी पिस्टल मिली। वहीं दूसरी पिस्टल उसकी स्कूटी की डिग्गी से मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जहाँ पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह हथियार बड़वानी जिले से खरीदे थे।
आरोपी पर दर्ज है कई मामले पुलिस ने बताया कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट और अन्य धाराओं में पहले से ही कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे।