चीताखेड़ा । मध्यप्रदेश की सीमा से लगा कलिकाल कल्पतरु प्रकट प्रभावी श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ भगवान का अतिप्राचीन तीर्थ धाम की पावन धरा पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय अभयदेव सूरीश्वर जी म.सा. (डहेडावाला) की आज्ञानुवर्तिनी मेवाड़ मालव ज्योति पर.पू. साध्वी श्री चन्द्रकला श्रीजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी परम पूज्य साध्वी श्री भद्रपूर्णा श्री जी म. सा. की शिष्या साध्वी श्री चरणकला श्री जी म.सा. साध्वी श्री शांतरसा श्री जी म.सा. की शुभ निश्रा में कल दिवस 25 दिसंबर 2024 बुधवार को भगवान के जन्म कल्याणक (पौष दशमी मेला ) महोत्सव पर भव्य मेले का आयोजन रंभावली श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ एवं रंभावली पार्श्वनाथ जैन तीर्थ मेला समिति के तत्वावधान में होने जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी रंभावली पार्श्वनाथ जैन तीर्थ जिनालय ट्रस्टी राजेश जैन एवं अजीत चौरड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि भगवान पार्श्वनाथ जी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर कल बुधवार को प्रातः 8 बजे पक्षाल पूजा, प्रातः 8:30 बजे केसर पूजा, प्रातः 9 बजे पाश्वनाथ जन्म कल्याणक प्रवचन एवं रथयात्रा, दोपहर 12:15 बजे मेले में आने वाले सभी भक्तों के लिए स्वामी वात्सल्य किया जाएगा। इस मौके पर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के जिनालय को विद्युत रोशनी से जगमगाया गया है। पौष दशमी मेले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अनुयायियों भगवान के दिव्य दर्शन एवं मेले का आनंद लेने पहुंचेंगे।
श्री पार्श्वनाथ जिनालय ट्रस्टीयों ने क्षेत्र के समस्त जैन अनुयायियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लें।