Latest News

मध्य प्रदेश मौसम पर बड़ा अपडेट, आज से छाएंगे बादल, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने की भी आशंका, जानें अपने शहर का ताजा हाल

Neemuch headlines December 23, 2024, 6:00 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस हफ्ते मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कोहरा व बादल छाएंगे और बारिश-ओले की भी स्थिति बनेगी। खास करके 23 से 28 दिसंबर तक प्रदेश का मौसम बदला रहेगा।हालांकि नए साल में फिर मौसम करवट लेगा और तापमान के गिरते ही ठंड-शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। आज 23 दिसंबर से पूर्वी और पश्चिमी एमपी में बादल छाने के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा। कहीं कहीं मावठे और ओले गिरने का भी अनुमान है। दिन-रात के तापमान में भी 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होगी।

हालांकि सोमवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया जिले में मध्यम कोहरा छा सकता है। 23 से 28 दिसंबर तक इन जिलों में बारिश:- आज सोमवार को भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर और अलीराजपुर के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस हफ्ते भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना और निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

Related Post