अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां प्रांत अधिवेशन

Neemuch headlines December 15, 2024, 6:24 am Technology

नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रांत अधिवेशन प्रांत के अलग-अलग नगरों में आयोजित होता है। इस वर्ष यह प्रांत अधिवेशन सैन्य भूमि नीमच में आयोजित होने जा रहा है,

जिसमें मालवा प्रांत के 1200 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। यह अधिवेशन 23 दिसंबर 2024 सायं प्रदर्शनी उद्घाटन से प्रारंभ होगा । तत्पश्चात 24 26 दिसंबर इस अधिवेशन में विभिन्न प्रकार के सत्र आयोजित किए जाएंगे । अधिवेशन उद्घाटन सत्र से प्रारंभ होकर समापन सत्र तक तीन दिवस का रहेगा इस अधिवेशन की कुछ विशेषताएं भी हैं अधिवेशन स्थल स्वामी विवेकानंद पीएम श्री कॉलेज रहेगा। अधिवेशन को नगर का रूप दिया गया है एवं अधिवेशन नगर का नाम मातोश्री अहिल्याबाई होलकर के नाम से रखा गया है। अधिवेशन में एक मुख्य सभागार होगा जिसमें सभी प्रकार के सत्र आयोजित किए जाएंगे । इस सभागार का नाम महर्षि सांदीपनि सभागार रखा जाएगा अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के कार्यों एवं भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित प्रदर्शनी स्थापित की जाएगी, इस प्रदर्शनी का नाम देश के प्रसिद्ध पुरातत्वविद डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर के नाम से रहेगा, चूंकि नीमच वाकणकर जी की जन्मस्थली रही है। अधिवेशन में विभिन्न प्रकार के नए प्रयोग के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय इतिहास को विभिन्न प्रकार से प्रदर्शित किया जाएगा इस अधिवेशन में प्रत्येक अधिवेशन अनुसार विद्यार्थी परिषद द्वारा शैक्षणिक एवं सामाजिक विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे अधिवेशन में शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख नगरों से होती हुई भारत माता चौक पर सम्पन्न होगी । खुला अधिवेशन में छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा ज्वलंत विषयों पर समाज को संबोधित किया जाएगा। यह 57वां प्रांत अधिवेशन विद्यार्थियों का महाकुंभ हैं, जिसमें विद्यार्थी शिक्षा व समाज के विभिन्न विषयों पर चिंतन कर अभाविप एवं विद्यार्थियों की भूमिका सुनिश्चित करेंगे ।

Related Post