सोयाबीन उपार्जन का किसानों को समय पर भुगतान किया जाए – कलेक्टर हिमांशु चन्‍द्रा

Neemuch headlines December 12, 2024, 6:40 pm Technology

नीमच । जिला स्‍तरीय उपार्जन समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिले में सोयाबीन उपार्जन कार्य की प्रगति की समीक्षा की और किसानों को उपार्जित उपज के भुगतान की जानकारी ली। बैठक में बतायागया, कि तकनीकी समस्‍या के कारण किसानों को भुगतान में वर्तमान में विलंब हो रहा है। कलेक्‍टर चन्‍द्रा ने निर्देश दिये, कि तकनीकी समस्‍या का समाधान करवाकर लम्बित भुगतान तत्‍काल करवाए। कलेक्‍टर ने भविष्‍य में भी उपार्जित उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने समितियों के माध्‍यम से एफ.ए.क्‍यू. श्रेणी की उपज उपार्जित करने तथा खरीदी के पूर्व छन्‍ना लगाकर, साफ करवाकर उपज का तौल करवाने के निर्देश खरीदी केंद्र प्रभारियों को दिये। बैठक में बतायागया, कि जिलें में समर्थन मूल्‍य पर अब तक 2810 किसानों द्वारा 58702 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया गया है। सोयाबीन उर्पाजन के लिए जिलें में 10 उर्पाजन केन्द्र स्थापित किये गये है, सोयाबीन उर्पाजन की अंतिम तिथि 31.दिसम्‍बर.2024 है। स्‍लॉट की अवधि 7 दिवस ही रहेगी दोबारा बुक नहीं होगा स्‍लॉट – बैठक में बताया गया, कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों द्वारा सायोबीन विक्रय करने के लिए पोर्टल पर स्‍लॉट बुक कराना पड़ता है।

एक बार स्‍लॉट बुकिंग की अवधि समाप्त होने के बाद दूसरी बार स्‍लॉट बुक नही होगा। इस संबंध में जिलें के कृषकों को सलाह दी गई है स्‍लॉट बुकिंग दिनांक से 7 दिवस के अंतर्गत सोयाबीन उपज को उर्पाजन केन्द्रों पर विक्रय किया जाना सुनिश्चित करें। स्‍लॉट बुकिंग की अवधि (7 दिवस) समाप्त हो जाने के बाद उर्पाजन नही होगा। बैठक में बताया गया, कि जिलें में उर्वरक की कोई समस्‍या नहीं है। वर्तमान में यूरिया 4747 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 2325 मैट्रिक टन, एन.पी.के. 1652 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 1210 मैट्रिक टन, एस.एस.पी. 2701 मैट्रिक टनउपलब्ध है। बैठक में जिला विपणन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सहकारिता सहायक आयुक्‍तसहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, जिला उपार्जन समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

Related Post