कलेक्‍टोरेट नीमच में कलेक्टर चंद्रा ने ध्वजारोहण किया

Neemuch headlines August 15, 2025, 7:53 pm Technology

नीमच । जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरीगरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्‍यालय स्थित विभिन्न विभागो के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्‍थाओं के प्रमुखों के द्वारा ध्‍वजरोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्‍यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्‍ट्रीय स्‍मारकों पर आकर्षक रौशनी भी की गई। जिला कलेक्‍टोरेट भवन नीमच पर 15 अगस्त 2025 को आयोजित समारोह में जिला कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ध्‍वजारेाहण किया। उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियो ने सामुहिक राष्‍ट्रगॉन गाया तथा पुलिस की टुकडी ने गॉन ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अपर कलेक्‍टर लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक, श्री चंद्रसिह धार्वे सहित, विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिले में तहसील, जनपद स्‍तर, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतो में भी ध्‍वजारेाहण के समाचार मिलें हैं।

Related Post