नीमच । नगर समस्या सुझाव ग्रुप का दीपावली मिलन पेटपूजा रेस्टोरेंट पर संपन्न हुआ। इस दौरान नामचीन कवियों की मौजूदगी में काव्य पाठ हुआ फिर विधायक की मौजूदगी में चिकित्सा, शिक्षा व विधुती सेवा क्षेत्र में लगे युवाओं का सम्मान भी किया गया। एनएसएसजी एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रुप का दीपावली मिलन आमंत्रित सदस्यों की मौजूदगी में बनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में समिति सदस्य सन्तोष चौपड़ा, डॉ दीपक सिंहल व प्रोफेसर एनके डबकरा ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। काव्यपाठ के सूत्रधार ख्यातिनाम कवि प्रमोद रामावत के द्वारा ग्रुप के महिला व पुरुष सदस्यों से काव्यपाठ की बारीकियों को बतलाया। कवियत्री गरिमा चौरसिया ने सरस्वती वन्दना व शिक्षक आत्मसात से जुड़ी कविता प्रस्तुत की। कवियत्री पंकज धींग ने भी माधुर्य से भरी सरस्वती वन्दना के साथ ही भ्रष्ट हुवे नेता, सभी कुर्सी का जुनून, गरीबो का हक मार, चूसते है खून की बेहतरीन कविता सुनाई। कवियत्री वन्दना नाटेश्वरी ने प्यार के रंग की रोज बरसात हो गजल की सुंदर प्रस्तुति दी वहीं डॉ दीपक सिंहल की स्वरचित धड़कते दिल व मयखाने में बैठना शायरी सुनाकर खूब दाद बटौरी।
समाजसेविका आशा सांभर ने भी राजस्थानी गीत सुनाया। प्रख्यात कवि धर्मेन्द्र शर्मा की नारी उत्पीड़न परिस्थितियों पर लिखी जबरदस्त प्रस्तुति ने आज के परिदृश्य को देख सोचने पर मजबूर कर दिया। राष्ट्रीय कवि प्रमोद रामावत प्रमोद के लिखे एक से बढ़कर एक चुनिन्दा शेर शायरियों का दौर से महफ़िल में जान आ गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोकप्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार, एनएसएसजी ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल व मौजूद सदस्यों ने उत्कृष्ट सेवा देने वाले मध्यप्रदेश विधुत मण्डल के शहर यंत्री महीप सोनी, श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक कमलेश पाटीदार तथा ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की डॉयरेक्टर गरिमा चौरसिया का मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह में समाजसेविका तृप्ति दुआ, रानी राणा, मीना मनावत, श्रीमती प्रवीण मित्तल, राजेन्द्र खण्डेलवाल, मनोज दुआ, संजय जैन, सौरभ भट्ट, संजय श्रीवास्तव, डॉ पंकज सोलंकी, प्रकाश गोयल, प्रवीण मित्तल, रामचन्द्र धनगर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल व आभार प्रिंसिपल एनके डबकरा ने माना।