कृति ने महर्षि वाल्‍मीकि की जयंती मनाई

Neemuch headlines October 19, 2024, 8:23 am Technology

नीमच। शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने पहली बार महर्षि वाल्‍मीकि जयंती मनाई और महर्षि वाल्‍मीकि की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। 17 अक्‍टूबर (शरद पूर्णिमा) गुरुवार को महर्षि वाल्‍मीकि जयंती के मौके पर संस्‍था कृति के सदस्‍य कृति अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ व सचिव महेंद्र त्रिवेदी के साथ शहर के फव्‍वारा चौक पहुंचे और महर्षि वाल्‍मीकि की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर उनकी जयंती मनाई और मह‍र्षि वाल्‍मीकि के साहित्‍य में योगदान को याद किया।

इस दौरान कृति परिवार के रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू, ओमप्रकाश चौधरी, दिलीप कुमार दुबे, गणेश खंडेलवाल, अंबिका प्रसाद जोशी, डॉ जीवन कौशिक, शरद पाटीदार, योगेश पाटीदार सहित अन्‍य सदस्‍य विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Post