विधायक सखलेचा के आतिथ्य मे होगा 2 दिवसीय भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन

निर्मल मूंदड़ा October 12, 2024, 8:47 am Technology

रतनगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर एवं दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष श्रीमति पारस कुॅवर रघुनाथ सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री-दीपक व्यास ने बताया कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की जीत का प्रतिक विजया दशमी का पावन पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा, जिसमे क्षैत्र के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के मुख्य आतिथ्य मे दशहरा उत्सव का आयोजन होगा। इस बार भव्य रूप से यादगार बनाने के लिये परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि, दो दिवसीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा,

जिसमे दिनांक 12/10/2024 को दोपहर 02 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर सब्जीमण्डी परिसर से नगर के प्रमुख मार्गो पर होते हुए भगवान श्रीराम की भव्य शौभायात्रा का आयोजन भी होगा, जिसमे विशेष ढौल सहित पवन व्यायाम शाला रतनगढ़ द्वारा अखाडा प्रमुख आकर्षक का केन्द्र होगा। तथा शौभायात्रा सांय 06 बजे गुंजाली नदी के पास नीमच रोड मैदान पर पहुचेगी तथा दशहरा मैदान मे आयोजित कार्यकृम मे आकर्षक सांय 07 बजे से रतनगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक बालकृष्ण प्रजापति एण्ड पार्टी द्वारा श्री राम के भजनों की प्रस्तुती के साथ ही आकर्षक आतिशबाजी एवं रावण के पुतले का दहन, आकर्षक का केन्द्र रहेगा। तथा दिनांक 13/10/2024 को विशाल भजन संध्या जिसमे प्र्रसिद्ध भजन गायक सुरलहरी लहरूदास वैष्णव एवं प्रसिद्ध भजन गायक पुष्कर सेन घटीयावली द्वारा भजनों की प्रस्तुतीयां दी जाएगी।

नगर परिषद द्वारा दो दिवसीय दशहरा उत्सव की समस्त तैयारियां पूर्ण की गई। इस अवसर पर श्रीमती सुगनबाई-कचरूलाल गुर्जर नगर परिषद अध्यक्ष, श्रीमती किरणबाला-शिवनन्दन छीपा उपाध्यक्ष, गिरीश शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष श्रीमति पारस कुॅवर रघुनाथ सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री-दीपक व्यास, सभापति राजेन्द्र मुन्दड़ा, श्रीमती रतनबाई-गोपाल राठौर, मुकेश भील, एवं पार्षदगण- श्रीमती सईदा बी-असलम खॉन, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, श्रीमति पुजा-श्यामपुष्प पाराशर, हंसमुख सोनी, श्रीमती पिंकी-बलवन्त वर्मा, श्रीमती रेखा-गोतम बैरागी, मनोहरलाल सोनी, श्रीमती हंसा-हरिश कुमार माली, ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि, आयोजित दो दीवसीय कार्यकृम मे अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर, कार्यकृम को सफल बनावे तथा धमार्थ का लाभ लेवे।

Related Post