Latest News

गरबा खेलने आने जाने वाली बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस स्कूटी पार्टी करेगी

Neemuch headlines October 6, 2024, 10:07 am Technology

नीमच । मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन मोहन यादव के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत गरबा खेलने आने जाने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में नीमच पुलिस द्वारा महिला स्कूटी पार्टी का शुभारंभ किया गया है।

आज दिनांक 05.10.24 को पुराने कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा हरि झंडी दिखाकर महिला पुलिस स्कूटी पार्टी को शहर में रवाना किया। महिला स्कूटी पार्टी शहर में नवरात्री त्योहार के दौरान शाम को 7:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक सभी गरबा पांडालों के आसपास भ्रमण करेगी। त्यौहार के दौरान आने जाने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं की मनचलों से सुरक्षा कर छेड़खानी करने वाले पर नजर रखी जाएगी। महिला सुरक्षा को लेकर यह नीमच पुलिस का एक और कदम है जिसमें लगभग 45 महिला पुलिस कर्मी निकलेगी नवरात्रि पर्व के बाद भी ये टीम शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी, और सुबह शाम दोनों समय निकलेगी जिसका समय सुबह 9 से 11 शाम को 7 से 12 भ्रमण करेगी।

यह टीम कोचिंग क्लासेस, कैफे हाउस, होटल आदि स्थानों पर जहा मनचले दिखाई देते हैं उन पर कार्रवाई करेगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान एवं महिला थाना प्रभारी राखी सेंगर आदि पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post