आज 1.29 करोड़ों लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा, जारी होंगे 17वीं किस्त के 1250 रुपए, पढ़ें सीएम का ताजा बयान।

Neemuch headlines October 5, 2024, 1:48 pm Technology

भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। आज शनिवार को योजना की 17वीं किस्त जारी होने वाली है। सीएम मोहन यादव दमोह के ग्राम सिंग्रामपुर से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये जारी करेंगे। इस दौरान सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में भी राशि ट्रांसफर करेंगे। यह पहला मौका नहीं है

जब योजना की किस्त समय से पहले जारी की जा रही है। इससे पहले सितंबर में 10 की बजाय किस्त 9 सितंबर, जुलाई में 5 , जून में 7 ,मई में 4 और अप्रैल में 5 तारीख को खातों में राशि भेजी गई थी ।आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है। इधर, सीएम खुद कह चुके है कि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाएगी और यदि छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हुआ तो पहले जमा हो जाएगी। CM के निर्देश लाड़ली बहनों को लघु उद्योगों से जोड़कर दिलाएं आर्थिक लाभ महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए कि लाड़ली बहनों को लघु उद्योग और व्यवसाय की गतिविधियों से जोड़ा जाए। हुनरमंद लाड़ली बहनों को चिन्हित कर लघु उद्योगों से जोड़ा जाएगा तो उनके आर्थिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त होगा। हितग्राही बहनों को यह लाभ दिलवाया जाए। प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में सीएसआर फंड का उपयोग किया जाए।इधर, सीएम ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर बहनों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी जिलों में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निगरानी के अत्याधुनिक साधन जैसे ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा आदि का भी बहनों की सरक्षा के उद्देश्य से प्रयोग किया जाएगा।

मई 2023 में शुरू हुई थी Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। किसे मिलता है योजना का लाभ इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है। महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए। अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो। यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी। विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।

Related Post