रोड टैक्स का नाम बदलकर गड्ढा टैक्स कर दीजिए सरकार’ PWD मंत्री राकेश सिंह के बयान पर उमंग सिंघार का तंज

Neemuch headlines July 10, 2025, 3:02 pm Technology

भोपाल।‘ मध्य प्रदेश की सड़कों पर बारिश के कारण हुए गड्ढों को लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का एक बयान सुर्खियों में है। जब उनसे प्रदेश की बदहाल सड़कों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा ‘जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे होते रहेंगे। इसके बाद अब कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्रीजी के बयान पर तंज़ कसते हुए कहा है कि ‘सरकार को प्रदेश की जनता से हर साल वसूले जाने वाले हजारों करोड़ रुपए के ‘रोड टैक्स’ का नाम बदलकर ‘गड्ढा टैक्स’ कर देना चाहिए’। उन्होंने कहा कि सरकार के इसी गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण प्रदेश की जनता परेशान है और गड्ढों के कारण राज्य की सड़कें चाँद की सतह में तब्दील हो गई हैं। मंत्री राकेश सिंह का विवादित बयान सरकार का काम है समस्या का समाधान निकालना। लेकिन अगर मंत्री ही समस्याओं का निराकरण करने की बजाय उन्हें सामान्य बताने लगे तो जनता किससे उम्मीद रखेगी ? मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का हालिया बयान अब बहस का विषय बन गया है। जब उनसे सड़कों पर हुए गड्ढों के बारे में पूछा गया तो मंत्रीजी का जवाब था कि ‘जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे होते रहेंगे। दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसमें गड्ढा न हो।” उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे कहा, “मुझे ध्यान में नहीं आता कि दुनिया में कोई ऐसी सड़क है, जिसमें गड्ढा होता ही नहीं। ऐसी कोई तकनीक अभी PWD के संज्ञान में नहीं आई है। गुरु पूर्णिमा पर संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, डॉ. हेडगेवार को किया नमन, सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण कांग्रेस ने सरकार को घेरा उनके इस बयान पर अब विपक्ष ने सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि ‘फिर तो सरकार को प्रदेश की जनता से हर साल वसूले जाने वाले हजारों करोड़ रुपए के ‘रोड टैक्स’ का नाम बदलकर ‘गड्ढा टैक्स’ कर देना चाहिए, क्योंकि सुविधा के नाम पर जनता के हिस्से में सड़कें नहीं सिर्फ गड्ढे ही आए हैं। राजधानी समेत पूरे राज्य की सड़कें, गड्ढों के कारण ‘चाँद की सतह’ में तब्दील हो गईं हैं लेकिन जवाबदेही नदारद है’। इस तरह अब कांग्रेस ने ‘गड्ढों’ को लेकर प्रदेश सरकार और मंत्री राकेश सिंह को निशाने पर लेते हुए सवाल किया है कि जब वो ही अपनी जवाबदेही से बच रहे हैं तो आखिर जनता अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए किससे उम्मीद करेगी। फिर तो सरकार को प्रदेश की जनता से हर साल वसूले जाने वाले हजारों करोड़ रुपए के 'रोड टैक्स' का नाम बदलकर 'गड्ढा टैक्स' कर देना चाहिए! क्योंकि सुविधा के नाम पर जनता के हिस्से में सड़कें नहीं सिर्फ गड्ढे ही आए हैं।

Related Post