जाट क्षेत्र में दबंगों ने 30 से 40 बीघा सरकारी जमीन पर किया अवैध अतिक्रमण बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन

निर्मल मूंदड़ा July 11, 2025, 8:41 pm Technology

रतनगढ़। जाट के निकट स्थित ग्राम कुतली में दबंगों द्वारा चरनोई की लगभग 30 से 40 बिघा भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण एवं कब्जे का बड़ा मामला सामने आया है। शिकायत कर्ता ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को कहने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के द्वारा ग्राम के चौकीदार सहित लगभग 20 से भी अधिक अतिक्रमण कर्ताओ की लिखित मे नामजद शिकायत करते हुए गोमाता की चरनोई की जमीन को मुक्त कराने की मांग की।ग्रामीणो के अनुसार अतिक्रमण कर्ताओ के द्वारा चरनोई की भूमि के चारों तरफ रात्रि में जेसीबी मशीन चलाकर खाई बना दी गई है।ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर समूह बनाकर गाली गलौच, लड़ाई झगड़ा करने एवं मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय कस्बा पटवारी से भी की।

इसके बाद कस्बा पटवारी ने मौका स्थल पर देखकर शीघ्र उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।शुक्रवार को लगभग 60/ 70 से भी अधिक ग्रामीण महिला पुरुषों के द्वारा रतनगढ़ तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर तहसीलदार बी. एल. डाबी को ज्ञापन सोंपकर शीघ्र ही शासकीय चरनोई की जमीन को अतिक्रमण कर्ताओ से मुक्त कराए जाने की मांग की।इस दौरान सभी ग्रामीण एकजुट होकर रतनगढ़ पुलिस थाने में पहुंचे एवं थाना प्रभारी विरेन्द्र झा के नाम आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की भी मांग की।

रतनगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन देने के पश्चात सभी ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय नीमच में पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

इनका कहना :-

ग्रामीणों की शिकायत पर मेने मौका स्थिति पर जाकर देखा है। जहां अतिक्रमण कर्ताओ के द्वारा रात्रि में जेसीबी से खाई लगा दी गई थी।मेने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

शीघ्र ही अतिक्रमण कर्ताओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शासकीय चरनोई की भूमि को मुक्त कराया जाएगा।

-कस्बा पटवारी फिरोज खान पठान

Related Post