संयुक्त चलित उठावना- श्री पंकज जी चौधरी का उठावना शाम 4 बजे से

NEEMUCH HEADLINES July 12, 2025, 11:35 am Technology

अत्यंत दु: ख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय भरतलाल जी चौधरी (लोध वाले के) सबसे छोटे पुत्र स्वर्गीय मुकेश, राकेश चौधरी (जिला अस्पताल नीमच) के छोटे भाई कर्तव्य व शिवाय के पिताजी तथा श्रीअवध बिहारी राय (बंडा वाले) के जमाई श्री पंकज चौधरी (पिंकू) का प्रभु शरण दिनांक 10 जुलाई 2025 को हो गया है।

जिनका संयुक्त चलित उठावना दिनांक 12 जुलाई 2025 शनिवार को सायं 4 से 5 तक फुलेरा माली समाज धर्मशाला, सांवरिया सेठ मंदिर के पास, नीमच पर रखा गया है।

शोकाकुल :- राकेश चौधरी एवं समस्त चौधरी परिवार, नीमच। अवध बिहारी राय एवं राय परिवार बंडा वाले, सागर।

Related Post