अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करने में आता हे कि दीपक धनोड़कर, विलास धनोड़कर एवं सागर धनोड़कर के काकाजी, गौरांवी और पवित धनोड़कर के दादाजी, डॉ. भावना धनोड़कर के श्वसुर एवं भूषण धनोड़कर के पूज्यपिता श्री प्रभाकरजी धनोड़कर ( सेवानिवृत लेखापाल शिक्षा विभाग), रतलाम का आज देवलोक गमन 16 दिसंबर' 2025 को हो गया हे।
जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर01 बजे निज निवास स्थान 1490, लालबाग एवेन्यू, राजबाग 3, सैलाना रोड रतलाम से जवाहर नगर मुक्तिधाम जाएगी।
शोकाकुल :-
धनोड़कर परिवार, अमरावती, रतलाम 9630369693