धर्मेंद्रकुमार जी पोरवाल का निधन अंतिम यात्रा सुबह निज निवास से 10:30 बजे

मुकेश पार्टनर November 25, 2025, 7:05 pm Technology

अत्यंत दु:ख के साथ सुचित किया जाता है कि हरिवल्लभ जी (बल्लू भैया ) के पोते एवं स्व. कृष्णकुमार जी के पुत्र एवं हमारे भतीजे एवं शैलेन्द्र , जितेंद्र, वीरेंद्र, दिलीप, प्रवीण, सुमित, डॉ अमित, डॉ गौरव , सन्नी, निखिल, मयंक और डॉ . नकुल के भाई एवं प्रांशु , निमिष, पार्थ, स्वरित और नवोदित माही के चाचा धर्मेंद्र कुमार पोरवाल ( गोरू भाई ) का निधन दिनांक 25/11/2025 को हो गया है। जिनकी शवयात्रा दिनांक 26/11/2025 को प्रातः 10:30 बजे निज निवास 5, शास्त्री नगर, नीमच से निकलेगी।

शोकाकुल :-

गोविंद प्रसाद , शरदचंद्र , राजकुमार , शशिकांत, रविकांत , सूर्यकांत एवं समस्त सावनवाला पोरवाल परिवार नीमच।

Related Post