अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे अनुज गिरधारीलाल (गोकुल) गोयल की धर्मपरिन एवं दिनेश, मुकेश, दीपक, राजेश, अनिल, सुशिल, मनीष राकेश एवं संजय की चाचीजी एवं सीमा- विनीत जी नरेडी की माताजी एवं ऋषिता, ध्रुव की नानीजी श्रीमति लीलादेवी गोयल का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी शवयात्रा आशिर्वाद मल्टि, बंसल चौराहा, नीमच से शववाहन द्वारा प्रातः 11.30 बजे नीमच सिटी मुक्तिधाम पर ले जाएगी। फर्म :-शिव सहाय ताराचंद, गोयल जनरल स्टोर, श्री शिव प्लास्टिक, नीमच, केरियर क्लासेस इंदौर। शोकाकुल :- ओमप्रकाश, केदार गोविंद वल्लभ, डॉ. सुभाष गोयल एवं समस्त चुन्ना-मुन्ना परिवार नीमच - इंदौर।