रुपेश जी बघेरवाल का निधन अंतिम यात्रा आज शाम 4:00 बजे मंदसौर से

NEEMUCH HEADLINES July 12, 2025, 10:46 am Technology

अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय श्री गोपाल जी बघेरवाल के पुत्र एवं सृष्टि (अंजलि) के पुज्य पिताजी स्वर्गीय श्री सुरेश जी एवं दिनेश जी बघेरवाल के भतीजे एवं विशाल आयुष के बड़े भाई तथा ओनिक एवं युवराज के बड़े पापा श्री रुपेश जी बघेरवाल का आकस्मिक निधन आज दिनांक 12 जुलाई शनिवार को हो गया है।

उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 जुलाई शनिवार को समय 04.00 बजे निज निवास स्थान 55 मेघदूत नगर पुराना आरटीओ ऑफिस के पास से शव वाहन द्वारा सत्संग भवन तक तथा यहां से अंतिम यात्रा प्रारम्भ होकर खानपुरा मुक्तिधाम को जावेगी।

शोकाकुल :- समस्त बघेरवाल परिवार मंदसौर।

Related Post