सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा पर छात्रों को किया निशुल्क साइकिल वितरण, की ये बड़ी घोषणाएं

Neemuch headlines July 10, 2025, 4:57 pm Technology

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल में कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय का लोकार्पण किया। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल का वितरण भी किया। पूरे प्रदेश में आज चार लाख तीस हज़ार विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। इसी के साथ सीएम ने घोषणा की कि विद्यालय में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार अब इलेक्ट्रिक व्हीकल देगी।

गुरु पूर्णिमा पर जीवन में गुरु का महत्व बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हमें अंधकार से प्रकार की ओर ले जाते हैं। इसीलिए हमने ‘कुलपति’ के स्थान पर ‘कुलगुरु’ पदनाम किया है, क्योंकि यह हमारी प्राचीन गुरु परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा हमारी पहचान ही अतीत की विरासत से है। हम विरासत से विकास की ओर बढ़ रहे हैं। जो अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है वो उतना अधिक मज़बूत होता है। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री, विधायक भगवानदास सबनानी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने छात्रों को वितरित की निशुल्क साइकिल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 36 करोड़ की लागत से निर्मित कमला नेहरू सांदीपनि शासकीय विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इसी के साथ विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 6वीं और 9वीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की। प्रदेशभर में चार लाख से अधिक ऐसे विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जा रही है जिनका घर स्कूल से ज्यादा दूरी पर स्थित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में साइकिल की सार्थकता स्वास्थ्य के लिए भी बहुत है। उन्होंने बताया कि सांदीपनि स्कूलों के लिए सरकार बसें भी शुरु की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार की अभिनव पहल, अब शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर “राशन के साथ पोषण भी” मिलेगा सीएम ने की ये घोषणाएं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा को आगे बढ़ाया जा रहा है।

विद्यार्थियों को कम खर्च में रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों की संख्या और उनमें सीटों की उपलब्धता में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने महू सहित तीन विद्यालयों में उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था के लिए मैं 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा भी। उन्होंने बताया कि टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटी देगी। वहीं, अगले साल 12वीं में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख से अधिक लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। कल से सावन का महीना शुरु होने जा रहा है और मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ऐलान किया कि अगले महीने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी लाड़ली बहनों को 1250 की राशि के साथ शगुन के 250 भी अलग से दिए जाएंगे।

Related Post