Latest News

नगर मे प्रतिबंध होने के बावजूद अंडा, मांस, मछली का विक्रय पर नगर परिषद द्वारा दो जगहो पर की गई कार्यवाही

ऋतिक जोनवाल October 5, 2024, 7:43 am Technology

मनासा। मध्यप्रदेश शासन नगरी प्रशासन विकास मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रदेश में विभिन्न राष्ट्रीय त्यौहार,पुण्य तिथियों और अभी नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर सभी जगहों पर अंडा,मांस,मछली पर विक्रय को निषेद किया गया है,,वही मनासा नगर परिषद द्वारा नगर में २ अक्टूबर को निर्देश देते हुए अंडा, मांस, मछली विक्रय करने पर प्रतिबंध किया गया था इसके बावजूद कई दुकानदार नगर में चोरी छिपे अंडा, मांस, मछली बेच रहै थे! आज नगर परिषद अधिकारी रितेश पाटीदार के निर्देशानुसार नगर परिषद की टीम ने दो जगहो पर कार्यवाही करते हुए अंडा, मांस, मछली और सामान जप्त किया! शाम को नगर परिषद के मुख्य अधिकारी रितेश पाटीदार ने बताया की नगर परिषद की टीम द्वारा नगर की नूरी कॉलोनी में कार्यवाही करते हुए अंडा, मांस, मछली जप्त कर पंचनामा बनाया! वही परिषद की टीम ने तालाब के समीप एक दुकान पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध तरीके से बेच रहै मांस मंछली की सूचना पर मौके पर पहुँच कर फ्रिज सहित अन्य सामान जप्त कर दुकानदार के खिलाफ पंचनामा बनाकर कार्यवाही करी! अधिकारी ने बताया की नगर परिषद की टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही जारी रहेगी! कार्यवाही के दौरान दिनेश चौहान, धीरज धवन, अश्विन दुर्गज सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे!

Related Post