Latest News

17 वर्षीय छात्रा चीना लोहार को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाला आरोपी इरफान चढ़ा पुलिस के हत्थे

दशरथ माली October 4, 2024, 9:19 pm Technology

चीताखेड़ा। 17 वर्षीय कक्षा 11 वीं की छात्रा चीना लोहार को आत्महत्या करने पर प्रताड़ित करने वाले आरोपी इरफान पिता बुगदाद शेख को गिरफ्तारी को लेकर मृतक परिजनों के साथ जिला नीमच सर्व समाज समरसता मंच के पदाधिकारी शैलेश जोशी, लोहार समाज जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश लोहार, बालमुकुंद सोलंकी, ओमप्रकाश भाटी, आनंद नवेल, लीलाधर भट्ट, लाभचंद नायक,नवीन खारोल सहित कई वरिष्ठ लोगों ने पुलिस सहायता केंद्र चौकी का घेराव कर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने हेतु दबाव बनाया।

बाद में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, लव जेहाद नहीं चलेगा, चीना के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाते हुए बाजार बंद करवाया और नीमच -जीरन मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस मौके पर चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन ने उपस्थित मृतक परिजनों एवं ग्रामीणों से कहा कि आरोपी कहीं पर भी होगा चाहे जमीन में उतर गया हो हम उसे जमीन खोदकर भी 24 घंटे में निकाल लाएंगे। जीरन थाना प्रभारी आर के सिंघावत, और पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन ने अपना पुलिसिया जाल बिछाया और 5 घंटे में ही आरोपी इरफान पिता बुगदाद शेख को धरदबोचा। जिसे सलाखों के पिछे कर दिया। पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन को मुखबिर से सूचना मिली कि इरफान पिता बुगदाद शेख नीमच से मंदसौर की तरफ जा रहा है, जिस पर पुलिस हरकत में आई और अपनी पुलिस टीम को सतर्क कर घेराबंदी कर नीमच और हर्खियाखाल के बीच हाईवे पर ही दबोच लिया। बताया गया कि इरफान पुलिस के डर से दलौदा भाग रहा था कि बीच में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Related Post