सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, रंगोली व मेहंदी बनाकर दिया जीरन में स्वच्छता का संदेश

दुर्गाशंकर ललाभट्ट October 3, 2024, 8:40 am Technology

नगर परिषद ने होम कम्पोस्ट हेतु बांटे मिट्टी के मटके, जीरन बनेगा नम्बर वन सांग का विमोचन

जीरन। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन एवं स्वच्छता दिवस कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति देकर स्वच्छता का संदेश दिया। कई छात्र छात्राओं ने रंगोली व मेहंदी बनाकर भी स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। स्कूली बच्चों ने वेस्ट टू आर्ट, चित्रकला एवं स्वच्छता संवाद के जरिए अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवरिया, उपाध्यक्ष मुकेशराव तावरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नंदलाल प्रजापति, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसुदन राजोरा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर राजेश लक्षकार, पार्षद प्रहलाद भील, यशवंत सगवारिया, पुष्पेंद्र सिंह सोनिगरा, विनोद पाटीदार, प्रभा राजेश लक्षकार, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप भाणेज, विकास सुथार,किशन अहीरवार आदि की उपस्थिति में चिताखेड़ा दरवाजा स्थित सामुदायिक मांगलिक भवन में आयोजित हुआ। मंचासीन अतिथियों ने महात्मा गांधी जयंती मनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री का लाइव संवाद कार्यक्रम सुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत 685 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपुजन वर्चुअल माध्यम से किया। नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में जिस तरह स्कूल बच्चों ने रूची दिखाई। रंगोली बनाकर, मेहंदी बनाकर और स्वच्छता मॉडल प्रस्तुत किए। उसी तरह नगर के हर व्यक्ति का जुडाव स्वच्छता से हो गया तो जीरन एक बार फिर स्वच्छता में नंबर 1 आएगा। उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई मित्र रोज हर वार्ड में सफाई करने पहुंच रहे है लेकिन आप भी अपनी जिम्मेदारी समझे। कचरा सड़क पर नहीं फैके।

अपने घरों से आसपास सफाई बनाए रखे। इस अवसर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश लक्षकार द्वारा तैयार किए गए स्वच्छता के साथ जीरन बनेगा नम्बर वन गीत का विमोचन किया गया। कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा व ब्लाक अध्यक्ष विनोद दक ने भी संबोधित किया। स्वच्छता को लेकर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में स्वच्छता नोडल एवं इंजीनियर अन्नू सोलंकी सहित कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका उपस्थित थे।

सफाई मित्रों का सम्मान किया :-

सफाई मित्र स्वच्छ भारत मिशन अभियान के असली हिरों है। स्वच्छता दिवस पर नगर परिषद में कार्यरथ सभी सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। उन्हें बधाई स्वरूप फूल माला पहनाकर प्रमाण पत्र एवं शिल्ड प्रदान की गई। स्वच्छता नोडल अन्नू सोलंकी ने बताया स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम अंतर्गत हमने स्वच्छता मित्र एवं उनके परिवाजन का स्वास्थ्य परिक्षण भी करवाया। समय समय पर इन्हें स्वच्छता कीट भी उपलब्ध कराए जाते है। सफाई मित्र नगर को साफ रखते है। इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। होम कम्पोस्ट हेतु बांटे मटके- नगर परिषद द्वारा नवाचार की दिशा एवं घर पर गीले कचरे का निष्टान हेतु ”घर घर होम कम्पोस्ट“ अभियान चलाया गया है।

इसमें नागरिकों को होम कम्पोस्ट की जानकारी दी जा रही हैं। मटके से किस तरह गीले कचरे से खाद बनाई जाती है यह घर घर सम्पर्क कर समझाया जा रहा है और नागरिक भी परिषद के अभियान से जुड रहे है। सुशासन दिवस के अवसर पर पौधा वितरण करने के साथ ही नगर परिषद ने मिट्टी के मटके वितरीत किए और होम कम्पोस्ट की विधि बताई। स्वच्छता व मॉडल व

चित्रकला की प्रदर्शनी :-

कार्यक्रम स्थल पर रंगोली व मेहंदी स्पर्धा के साथ स्कूल बच्चों द्वारा स्वच्छता पर चित्रकला और मॉडल की भी प्रदर्शनी लगाई गई। स्कूल बच्चों ने वेस्ट से बेस्ट का उपयोग कर किसी ने शौचालय बनाया तो किसी ने कचरा गाड़ी का मॉडल बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। नगर परिषद ने स्वच्छता के चार बीन हरा, नीला, काला पीला की प्रदशर्नी लगाई। साथ ही वेस्ट पलस्टिक बोतलो से टीगार्ड व बांस से स्वच्छता की झोपड़ी तैयार की।

Related Post