Latest News

स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का समापन।

Neemuch headlines October 2, 2024, 5:07 pm Technology

डीकेन। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर 2024 से पुरे देश में स्‍वच्‍छता ही सेवा स्‍वभाव स्‍वच्‍छता संस्‍कार स्‍वच्‍छता अभियान को प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रतिदिन निकाय के वार्डो में स्‍वच्‍छता संवाद, स्‍वच्‍छता चौपाल, घर घर जाकर जागरूकता अभियान, नगर के सार्वजनिक स्‍थानों पर जनभागीदारी से सफाई अभियान, स्‍कूलों में स्‍वच्‍छता संवाद, स्‍वच्‍छता शपथ, साईकिल रैली, मानव श्रृंखला तथा स्‍वच्‍छता अभियान को लेकर विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

उक्‍त अभियान दिनांक 02 अक्‍टुबर 2024 को समाप्‍त हुआ। उक्‍त अभियान के समापन नगर परिषद डीकेन के सभाकक्ष में देश के यशस्‍वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के लाईव कार्यक्रम स्‍वच्‍छ भारत दिवस के साथ समाप्‍त हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी जी की तस्‍वीर पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्‍पश्‍चात निकाय के स्‍वच्‍छता ब्रांड एंबेसडर मांगीलाल लबाना का पुष्‍प माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्‍मान किया गया तथा लबाना द्वारा उपस्थित नागरिको को स्‍वच्‍छता के प्रति अपने कर्तव्‍य निर्वहन का संदेश दिया तथा उनके द्वारा बताया गया की मनुष्‍य के प्रचलित 16 संस्‍कारों में एक ओर संस्‍कार ‘’स्‍वच्‍छता संस्‍कार’’ को जोडने की बात कही। उसके पश्‍चात दिनांक 17 सितंबर 2024 से दिनांक 02 अक्‍टूबर 2024 तक आयोजित विभिन्‍न स्‍वच्‍छता गतिविधि में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। पश्‍चात निकाय के सफाई मित्रो को बेहतरीन साफ सफाई व स्‍वच्‍छता के लिये प्रमाण पत्र व पुष्‍प माला पहनाकर सम्‍मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्‍याम सेन स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक ने किया। इस अवसर पर गोपाल कृष्‍ण पाटीदार पार्षद, बगदीराम पाटीदार पार्षद, हरीसिंह मकोडिया उपाध्‍यक्ष प्रतिनिधि, विनोद पाटीदार पार्षद प्रतिनिधि, विद्यालय से पधारे शिक्षकगण तथा श्रीमती परमिला ठाकुर मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी तथा निकाय कर्मचारीयों के साथ स्‍कूल के छात्र छात्राएं तथा नगर के आम नागरिक भी उपस्थित थे।

Related Post