Latest News

जल जीवन मिशन के उद्देश्यों, महत्व के साथ ही पी. एच. ई. के प्रमुख सचिव के द्वारा पेड़ माँ के नाम"अभियान अंतर्गत मातृभूमि व प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया

Neemuch headlines October 2, 2024, 5:06 pm Technology

भोपाल। दिनांक 02/अक्टूबर/2024 गांधी जयंती व सुजल शक्ति अभियान के अवसर पर भोपाल जिले के ग्राम बिलखिरियाकलां में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग (म.प्र शासन) पी.नरहरी महोदय, प्रबंध संचालक जल निगम वी एस चौधरी कोसलानी प्रमुख अभियंता के.के.सोनगरिया, मुख्य अभियंता आर के हिरोडिया, अधीक्षक यंत्री एम सी अहिरवार, कार्यपालन यंत्री श्रीमति मंजू सिंह, सहायक यंत्री संजय सक्सेना साथ ही उपयंत्री, जिला सलाहकार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। कार्यक्रम अंतर्गत प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग (म.प्र शासन) पी.नरहरी महोदय के द्वारा व संचालक जल निगम श्री वी एस चौधरी कोसलानी प्रमुख अभियंता के.के.सोनगरिया, मुख्य अभियंता श्री आर के हिरोडिया, अधीक्षक यंत्री एम सी अहिरवार, कार्यपालन यंत्री श्रीमति मंजू सिंह महोदया के द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण का कार्य ग्राम पंचायत परिसर में किया गया जिसमें एक पेड़ माँ के नाम"अभियान अंतर्गत मातृभूमि व प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया ।

सुजल शक्ति अभियान अंतर्गत प्रमुख सचिव के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्वी पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही सुजल शक्ति अभियान के संदर्भ में व नल जल योजना के संचालन संधारण के संबंध में ग्राम जल स्वच्छता समिति, टैक्स सखी व स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ चर्चा की गई व जल जीवन मिशन की कीट (कैप व टीशर्ट) भेट की गई।

Related Post