Latest News

पर्यावरण मित्रों ने सड़क किनारे कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर 3 ट्राली से अधिक किया गंदा कचरा एकत्रित

Neemuch headlines September 30, 2024, 8:18 pm Technology

नीमच । हम सबने ये ठाना है शहर को स्वच्छ सुंदर बनाना है, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक शहर से गांव तक चहुंओर स्वच्छ वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार शहरी विकास परियोजना अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच नगरपालिका परिषद नीमच की सहभागिता में दिनांक 17 सितंबर से निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु जुटी हुई है।

 संस्था द्वारा 14 दिवस शहर में प्रवेश के मुख्य मार्ग शिवाजी सर्कल से पुलिया तक सड़क के दोनों किनारों से गाजर घास, कंटीली झाड़ियों की साफ- सफाई कर 3 ट्राली से अधिक गंदा कचरा एकत्रित कर मुख्य मार्ग को स्वच्छ किया गया ताकि बाहर से आने वाले लोगों को नीमच शहर स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त दिखाई देवे, संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि संस्था द्वारा शहर में 4 नगर वन जंगल बनाएं गए हैं जो आमजन एवं शहरवासियों को शुद्ध वायु आक्सीजन प्रदान कर रहे हैं, नगरपालिका नीमच को चाहिए कि चारों ग्रीन बेल्ट परिसर की तार फेसिंग, सीमेंट पोल को दुरुस्त कर सीमेंट पोल पर विभिन्न रंगों से रंग रोगन किया जाए ताकि शहर की सुन्दरता बढे एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इसका लाभ मिल सके, संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि गंदा कचरा सड़क किनारे एवं नालियों में न डालें, गंदगी करना हमारा स्वभाव एवं संस्कार नहीं है,

यदि कोई गंदा कचरा सड़क पर फेंके तो उसे रोकें टोकें यह हमारे पुर्वजों की देन है जो हमें स्वच्छ स्वस्थ वातावरण में जीवन जीने की सीख देता है, प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां का बहिष्कार कर शहर स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें, अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, निर्मल देव नरेला, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, मनीष काठेंड नगरपालिका नीमच के दरोगा विक्की घेघट, टीम के सफाई कर्मचारी संजय बंगले, किशोर लोट, मनीष कल्याणे, लाला साहु, बंसती बाई आदि ने 3 घंटे श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष दुलीचंद कनेरिया ने दी है।

Related Post