बेमौसम बारिश से हुआ सोयाबीन फसल को भारी नुकसान।

विनोद पोरवाल September 29, 2024, 9:17 am Technology

कुकड़ेश्वर। नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम और शनिवार सुबह हुई तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन फसल की कटाई चल रही है, लेकिन अचानक आई बारिश से खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन की फसल गीली हो गई। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि गीली फसल का बाजार में उचित मूल्य नहीं मिलता और अगर फसल कई दिनों तक पानी में भीगी रहती है, तो वह सड़ने या अंकुरित होने लगती है। रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हतुनिया, आमद खेड़ी और आस-पास के गांवों में तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया और सोयाबीन की फसल पानी में तैरती दिखाई दी। किसान दशरथ गुर्जर, कैलाश गुर्जर, शंभू गुर्जर, मुकेश गुर्जर, बद्री सुथार, समरथ गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, गोपाल सुथार, नरेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि बारिश से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उनकी लगभग तैयार फसल अब खराब हो गई है, और कटाई का काम रुक गया है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पटवारी द्वारा सर्वे करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।

Related Post