Latest News

नगर परिषद जीरन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन, सफाईकर्मियों की हुई जांच

दुर्गाशंकर लाला भट्ट September 27, 2024, 9:11 pm Technology

जीरन। सफाई मित्र स्वच्छता के असली हीरों है। आप पूरे नगर का कचरा साफ करते है। नगर साफ सफाई के साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है। समय समय पर नगर परिषद द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है।

आपको सफाई कीट जैसे जैकेट, मास्क, ग्लब्स, गमबुट, हेलमेट आदि उपकरण भी प्रदान किए जाते है। आप सफाई के दौरान इनका उपयोग करें। ताकि इनफेक्शन अथवा कीटाणू लगने से बचा जा सके। खासकर वह सफाई मित्र जो नाले में उतरते है वह सफाई कीट के साथ गमबुट, हैलमेट अवश्य पहने। बीना सुरक्षा उपकरण के नाले की सफाई ना करे। वह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के आयोजन में कही गयी। पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत 26 सितम्बर को जीरन अस्पताल में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी का सम्मान किया गया। सफाई मित्रों को सफाई कीट का भी वितरण किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नंदलाल प्रजापति के निर्देश पर शिविर परिषद में कार्यरथ 47 कर्मचारी एवं परिवाजन का स्वास्थ्य शिविर में जांच की गई। बीपी, शुगर, थायराइट, ब्लड टेस्ट करने के साथ ही अन्य जांचे भी की गई। इस अवसर पर स्वचछता नोडल अन्नू सोलंकी, विकास सुथार, सुनील धाकड़, सुरेश शर्मा, रामगोपाल प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Related Post