Latest News

उज्जैन संभाग स्तरीय शालेय वृशू प्रतियोगिता सपन्न, नीमच 15 स्वर्ण पदक जीतकर बना वूशू उज्जैन संभागीय चैम्पियन

Neemuch headlines September 27, 2024, 7:02 pm Technology

नीमच। 68 वी शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत उज्जैन संभाग स्तरीय वृशू 17,19 वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. शर्मा के मार्गदर्शन मे दिनांक 26 सितम्बर 2024 को रोटरी क्लब हाल नीमच पर किया गया। इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग अन्तर्गत आने वाले सभी जिले मन्दसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, एवं नीमच के चयनित जिला टीमो के लगभग 200 बालक / बालिका खिलाडियो ने बालक/बालिका 17,19 वर्ष के विभिन्न आयु वजन समूहो में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संयोजक प्राचार्य ओ.पी. बंसल शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच, जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय एवं मुख्य निर्णायक भरत सिंह कुमावत की उपस्थिति में हुआ।

प्रतियोगिता के दौरान कई रोचक मुकाबले हुए प्रतियोगिता में नीमच जिला टीम ने 15 वजन वर्गों में विजेता रहते हुए अवर आल चैम्पियन रहते हुए उज्जैन संभाग का वूशू चैम्पियन टीम रहने का खिताब अपना बरकरार रखा। नीमच के निम्न खिलाडी विजेता रहेः- 17 वर्ष 40 कि.ग्रा वजन समुह मे हर्ष कुमावत पिता राजेश, 17 वर्ष 40 कि.ग्रा वजन समुह मे राकेश नागदा पिता मोतीलाल, 17 वर्ष 40 कि.ग्रा वजन समुह मे विशाल नागदा पिता अशोक, 17 वर्ष 65 कि.ग्रा वजन समुह मे कान्हा गरासिया पिता हरी सिंह, 19 वर्ष 40 कि.ग्रा वजन समुह मे वैदान्त पिता रूपेन्द्र, 19 वर्ष 55 कि. ग्रा वजन समुह मे पिता आजाद वर्मा प्रकाश 19 वर्ष 73 कि.ग्रा वजन समुह मे सूरज चौधरी पिता विमल, 17 वर्ष 36 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. काजल सालवी पिता मनोज 17 वर्ष 40 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. सीमा पिता चैनसिंह, 17 वर्ष 40 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. वंशिका नागलोथ पिता श्यामलाल, 17 वर्ष 52 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. अलफिया पिता वसीम, 19 वर्ष 70 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. अश्विनी कैथवास पिता मनोज 19 वर्ष 40 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. भुमिका पिता दिलावर सिंह, 19 वर्ष 56 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. मिताली शर्मा पिता नवीन शर्मा, 19 वर्ष वर्षे 65 कि.ग्रा .ग्रा वजन समुह मे कु. हर्षिता पाटीदार पिता विनोद प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भुमिका का निर्वहन भरतसिंह कुमावत एवं सहायक निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन भावना सोलंकी, कमलेश नागदा दिलखुश नागदा, लक्की पाटीदार, अश्विनी सिंह, खुबी देपन, ईशा रावल ने कियानीमच के विजेता खिलाड़ी 68 राज्य स्तरीय शालेय वृशू प्रतियोगिता जो कि दिनांक 14 से 17 अक्टूबर 2024 तक ग्वालियर में आयोजित की जाऐगी में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Post