ज्ञानोदय में फ्रेशर पार्टी का दूसरा दिन रंगारंग कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति।

Neemuch headlines September 27, 2024, 5:47 pm Technology

नीमच। ज्ञानोदय विश्वविद्यालय के अंतर्गत नीमच बालकवि बैरागी टीचर एजुकेशन रिसर्च सेंटर के बी.एड., बी.एससी. बी.एड., बी.ए. बी.एड. एवं डी.एल.एड. नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं फ्रेशर पार्टी का सफलतम आयोजन किया गया। नीमच की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट एंड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत बाल कवि बैरागी टीचर एजुकेशन रिसर्च सेंटर नीमच के नव प्रवेशित बी.एड., बी.एससी. बी.एड., बी.ए. बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्र छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत ही गरिमामय वातावरण में फ्रेशर पार्टी का सफलतम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण करने के साथ शुरू हुआ । कार्यक्रम में संस्था की निर्देशिका महोदया डॉक्टर माधुरी चौरसिया ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर गरिमा चौरसिया ग्रुप डायरेक्टर डॉ प्रशांत शर्मा एवं प्राचार्य डॉ दिनेश तिवारी, प्राचार्य श्रीमती रिचा सक्सैना, एवं प्राचार्य डॉ. दुर्गा चौहान, प्राचार्य डॉ सुरेंद्र शक्तावत, प्राचार्य डॉ दिनेश पाटीदार, विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री हेमंत प्रजापति सहित सम्माननीय मुख्य अतिथि नीमच कृति सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष  बाबूलाल गौड़ एवं सचिव  महेंद्र जी त्रिवेदी थे जबकि श्रीमती हेमांगिनी त्रिवेदी, श्रीमती रितु गर्ग, श्रीमती अंशु गोयल एवं श्रीमती नेहा गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने निर्णायक की भूमिका का भी निर्वहन किया ।

सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मंचन मंच पर किया गया ! जिसमें भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुरूप कार्यक्रम की प्रमुख थीम "देसी छोरा विदेशी मैडम " के तर्ज पर विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ आदिवासी भील भिलाला का सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया वहीं दूसरी तरफ आध्यात्मिकता से परिपूर्ण कृष्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह-वाही लूटी वहीं दूसरी तरफ शादाफ़ के मधुर गीत ने समा बांध दिया ।

इसके अतिरिक्त भी राजपूताना, महाराष्ट्रीयन, मारवाड़ी, निमाड़ी लोक नृत्य प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की परंपरा का निर्माण विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिसको सभी ने सराहा | अपने उद्बोधन में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर गरिमा चौरसिया ने सभी स्टूडेंट के परफॉर्मेंस पर उन्हें बधाई दी और श्रेष्ठ आयोजन के लिए आयोजन कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि ज्ञानोदय का हमेशा से यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करें जिसके माध्यम से वह अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके !

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल जी गौड़ ने सभी कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्र में जो विद्यार्थी अग्रसर रहते हैं उन्हें जीवन के क्षेत्र में भी हमेशा सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर प्रोफेसर पंकज तिवारी एवं प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव ने भी अपनी गायन प्रस्तुति प्रस्तुत की ! स्टूडेंट की तरफ से एंकरिंग की भूमिका ध्वनि देशपांडे, निहारिका पाटीदार, साक्षी धाकड़, अर्पित कौर एवं सिमरन थवानी ने की।

वही प्राध्यापक की ओर से प्रोफेसर पंकज तिवारी सर ने सफलतम संचालन कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बीएड में से मिस ज्योति पाटीदार मिस फ्रेशर तथा मोहम्मद शादाफ़ खान मिस्टर फ्रेशर्स चुने गए जबकि बी.ए. बी.एड. की ओर से ध्रुव चौहान मिस्टर फ्रेशर तथा रानू धाकड़ मिस फ्रेशर चुनी गई वहीं बी.एससी. बी. एड. की ओर से शरद अग्रवाल मिस्टर फ्रेशर एवं कृतिका शर्मा मिस फ्रेशर चुनी गई। एवं डी.एल.एड. की ओर से ध्वनि देशपांडे मिस फ्रेशर चुनी गयी। कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया एवं अंत में आभार बी.एड. प्राचार्य श्रीमती ऋचा सक्सेना द्वारा माना गया ।

Related Post