Latest News

स्वच्छता पखवाडे के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines September 26, 2024, 6:46 pm Technology

नीमच । स्वच्छता ही सेवा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका सफाई मित्रों की है। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर हिमांशु चन्‍द्रा द्वारा सफाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

नीमच जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत सफाई मित्रो के लिए गुरूवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रामपुरा, कुकड़ेश्वर, मनासा, सिंगोली, रतनगढ़, जावद, जीरन, पलसोड़ा और ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्‍द्रों पर आयोजित किए गए हैं। शिविरों में विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत 288 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि विकासखण्ड नीमच में 68, जावद विकासखण्ड में 93 और मनासा विकासखण्ड में 127 कुल 288 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैं।

शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, स्वास्थ्य जांच, शुगर जांच, हिमोग्लोबिन जांच, आदि की जांच भी की गई हैं।

Related Post