Latest News

68 वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता में संभागीय जूडो टीम ने किया प्रदर्शन 1 स्वर्ण, 5 रजत, 9 कांस्य पदक सहित जीते कुल 15 पदक।

Neemuch headlines September 25, 2024, 6:45 pm Technology

नीमच । 68वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन - 20 से 24 सितंबर तक शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.1 गुना परिसर पर किया गया।

इस प्रतियोगिता में 9 संभागो भोपाल, इन्दौर , उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर, जनजाति विकास विभाग की चयनीत संभागीय टीमों के लगभग 290 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने बालक-बालिका 14,17 वर्ष आयु वर्ग के विभिन्न वजन समुहो में भाग लिया। प्रतियोगिता मे नीमच के खिलाड़ियों से सुसज्जित उज्जैन संभागीय टीम के 31 खिलाड़ियों ने मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत (व्यायाम शिक्षक, शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2, नीमच) के प्रशिक्षण में भाग लेते हुए 1 स्वर्ण, 5 रजत, 9 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीतते हुए, बालक 14 वर्ष में उपविजेता रही और प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया व उज्जैन संभाग का नाम गौरवान्वित किया।

उज्जैन संभाग के पदक विजेता खिलाड़ी स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 14 वर्ष 25 कि.ग्रा वजन समुह में देवेन्द्र सिंह पिता जसवन्त सिंह शारदा विद्या पीठ स्कूल भाटखेडी मनासा जिला नीमच रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी 14वर्ष 50 कि.ग्रा वजन समुह मे क्रिश पिता मुरली शारदा विद्या पीठ स्कूल भाटखेड़ी मनासा जिला नीमच, 17 वर्ष 40 कि.ग्रा वजन समूह मे हर्ष कुमावत पिता राजेश, नीमच, 17 वर्ष 73 कि.ग्रा वजन समूह मे राजवीर गुर्जर पिता मुकेश, शारदा विद्या पीठ स्कूल भाटखेड़ी मनासा जिला नीमच, 14 वर्ष 30 कि.ग्रा वजन समूह में अरनव शर्मा पिता सुनील, 14 वर्ष 44 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. हर्षिता जाट पिता विनोद जाट, देवास कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 14 वर्ष 45 कि.ग्रा वजन समुह में फरहान खान पिता रफीक खान शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच, 14 वर्ष 35 कि.ग्रा वजन समुह में वैदांश सिंह चौहान पिता विजय सिंह नारायण उज्जैन, 14 वर्ष 50 कि.ग्रा वजन समूह में पवन शर्मा पिता कन्हैयालाल अग्रवाल रतलाम, 14 वर्ष 27 कि.ग्रा वजन समूह में रोशनी डिंडोर पिता रमेश डिंडोर रतलाम, 17 वर्ष 45 कि.ग्रा वजन समूह में मोहित यादव पिता प्रदिप उज्जैन, 17 वर्ष 66 कि.ग्रा वजन समुह में हर्षवर्धन सिंह पिता दिलिप सिंह रतलाम, 17 वर्ष 36 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. काजल सालवी पिता मनोज शा. उत्कृष्ट विद्यालय नीमच 17 वर्ष 3) 44 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. वंदना पाटीदार पिता दिलिप नीमच, 17 वर्ष 52कि.ग्रा वजन समुह मे कु. रिदिमा पाल पिता अशोक कुमार रतलाम इनके अतिरिक्त नीमच के खिलाड़ियों कु. छवी सालवी, कु. आरना चौधरी, कु. रिया पाटीदार, कु. कृष्णा ने फाईट का प्रदर्शन किया एवं अपने प्रारंभिक मुकाबले जीते किन्तु पदक जीतने से चूक गए।

इन सभी खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. शर्मा , जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय, अनील व्यास प्राचार्य शा. उत्कृष्ट विद्यालय नीमच, ओ.पी. बंसल प्राचार्य शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच भारत सिंह परिहार सहित व्यायाम शिक्षकों स्टाफ सदस्यों सहित ईष्ट मित्रों एवं परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post