Latest News

स्‍वच्‍छता ही सेवा स्‍वभाव के अंतर्गत डीकेन नगर परिषद ने स्कूली छात्रो को करवाया भ्रमण, स्वच्छ्ता के प्रति किया जागरूक

Neemuch headlines September 25, 2024, 5:36 pm Technology

डीकेन। नगर परिषद डीकेन द्वारा शासन से प्राप्‍त निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर तक स्‍वच्‍छता ही सेवा स्‍वभाव स्‍वच्‍छता - संस्‍कार स्‍वच्‍छता राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 25 सितम्‍बर को नगर परिषद डीकेन द्वारा सरदार पटेल विद्यालय एवं शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय डीकेन के छात्र छात्राओं को निकाय की प्रसंस्‍करण सुविधाओं पर भ्रमण व अवलोकन करवाया गया।

तथा उनको उत्‍सर्जित होने वाले कचरे को प्रसंस्‍करण सुविधाओं पर कैसे निष्‍पादन किया जाता है। इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रसंस्‍करण सुवि‍धाओं पर भ्रमण के दौरान छात्र छात्रओं को सफाई मित्रो द्वारा कचरे से तैयार की गई सामग्री और कलाकृतियों का अवलोकन करवाया तथा वेस्‍ट कचरे से उपयोगी सामग्री बनाने हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया। भ्रमण पर आए छात्रो से सर्वप्रथम मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्रीमति प‍रमिला ठाकुर एवं उपयंत्री प्रवीण मुजाल्‍दे ने संवाद किया तथा उसके पश्‍चात निकाय की प्रसंस्‍करण सुविधाओं मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी गीला कचरा प्रसंस्‍करण सुविधा एफएसटीपी प्‍लान्‍ट सी एण्‍ड डी प्‍लान्‍ट का अवलोकन करवाया गया तथा उसमें उपचारित होने वाले कचरे की प्रोसेसिंग की बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर नगर परिषद के समस्‍त कर्मचारीगण व विद्यालयों से पधारे शिक्षकगण भी उपस्थि‍त रहे।

Related Post