मनासा पुलिस ने 20 दिन पूर्व घर से लापता नाबालिक बालक व बालिका को गुजरात के मोरबी से सुरक्षित किया बरामद

ऋतिक जोनवाल September 24, 2024, 9:18 am Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व टीम द्वारा 20 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिक बालक व बालिका को गुजरात के मोरवी से सुरक्षित बरामद किया है। ग्राम पडदा से करीब 20 दिन पुर्व नाबालिक बालिका आशा परिवर्तीत नाम बिना बताये कहीं चली गयी थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध कं धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दोराने विवेचना कार्यवाही करते हुए तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिक बालिका आशा परिवर्तीत नाम का गुजरात के मोरवी से परिजनो को साथ लेकर बरामद किया गया तथा नाबालिग बालिका को माता पिता के सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार थाना रामपुरा के ग्राम नाली थाना रामपुरा से नाबालिग बालक आयुष परिवर्तीत नाम बिना बताये कहीं चला गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना रामपुरा पर अपराध कं धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसे मनासा पुलिस द्वारा तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिक बालक आयुष परिवर्तीत नाम का गुजरात के मोरवी से बरामद किया गया।

Related Post