Latest News

सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय टीम ने श्रमदान के साथ किया पौधारोपण

Neemuch headlines September 22, 2024, 7:51 am Technology

नीमच। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत" स्वच्छता ही सेवा अभियान" तथा "एक पेड़ मां के अभियान" के तहत श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब इकाई द्वारा गोदग्राम बरुखेडा में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें फलदार पौधे जामुन,आम, आवला, कड़ी पत्ता, अमरूद, अशोक, लाल चंदन, हाइब्रिड जामुन, बेलपत्र, गुड़हल आदि के लगभग 40 पौधे रोपे गए। इसी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा सीडबाल का भी रोपण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बरुखेड़ा तालाब के आसपास सफाई कर श्रमदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने बताया कि स्वच्छता सेहत के साथ-साथ हमारी सकारात्मक सोच के लिए भी जरूरी है। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. साधना सेवक, डॉ रश्मि वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका ढलवानी, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव तथा बरुखेड़ा ग्राम के सरपंच श्री मांगीलाल जी तथा बरुखेड़ा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Post