श्री सांवलिया सेठ की तीसरी पैदल यात्रा चल्दु से हुई प्रारम्भ, सेकड़ो भक्त हुए पैदल यात्रा में शामिल

Neemuch headlines September 21, 2024, 1:37 pm Technology

नीमच। श्री सांवलिया मित्र मंडल चल्दू के तत्वाधान में विशाल रथ पैदल यात्रा चल्दू से श्री सांवलिया जी मंडफिया धाम तक 21 सितंबर शनिवार को सुबह 6:00 बजे बालाजी मंदिर चल्दू से प्रारंभ होगी इस यात्रा में चल्दू के आसपास 11 गांव से पदयात्रा में पदयात्री शामिल होंगे इस यात्रा में दो विशाल सांवलिया जी के रथ रहेंगे दो डीजे रहेंगे यह यात्रा दो दिवसीय रहेगी।

नीमच मार्केट में होते निंबाहेड़ा श्री राम गौशाला में रात्रि विश्राम रहेगा रात्रि विश्राम में भजन संध्या का भी आयोजन रहेगा 22 सितंबर रविवार के दिन सुबह 6:00 बजे निंबाहेड़ा से प्रस्थान कर डोरिया चौराहे होते हुए आवरी माता जी होते हुए दिन में 1:00 बजे सांवलिया जी पहुंचेंगे इस यात्रा में हजारों की संख्या में पदयात्री उपस्थित रहेंगे इस यात्रा का जगह-जगह सांवलिया सेठ का पद यात्रियों का स्वागत होगा चाय नाश्ता भोजन की सारी व्यवस्था से सांवलिया मित्र मंडल द्वारा की जाएगी ।

श्री सांवलिया सेठ के दरबार में मंडफिया धाम में महा आरती के उपलक्ष में सांवलिया मित्र मंडल द्वारा एक चांदी की आरती सांवलिया सेठ के चरणों में भेंट की जाएगीयात्रा समापन होने के पश्चात सांवलिया सेठ के दर्शन होने के बाद सांवरिया सेठ को भोग लगाया जाएगा लड्डू बाटी का भोग लगाया जाएगा उसके बाद सभी यात्री वहां भोजन प्रसादी का लाभ लेकर रविवार की शाम को घर प्रस्थान करेंगे उक्त जानकारी अध्यक्ष दशरथ सेन व संयोजक महेन्द्रसिंह सरपंच चल्दु ने दी।

Related Post