Latest News

स्वच्छता ही सेवा, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने अधिकारी, कर्मचारियों के साथ किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, कलेक्टोरेट परिसर में स्वच्छता अभियान सम्पन्न

Neemuch headlines September 21, 2024, 1:22 pm Technology

नीमच । देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया और कलेक्टोरेट परिसर में साफ-सफाई की तथा अपने हाथों से कचरे को संग्रहित कर, वाहनों से ट्रैचिंग ग्राउण्ड भिजवाया।

इस मौके पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास एवं डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, डॉ. श्रीमती रश्मी श्रीवास्तव, श्रीमती किरण आंजना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टोरेट परिसर नीमच में आयोजित स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में कलेक्टोरेट, राजस्व, उद्यानिकी, कृषि, शिक्षा, जनसंपर्क, कोषालय, भू-अभिलेख, श्रम, स्वास्थ्य, जिला शिक्षा केंद्र, सहकारिता, शहरी विकास अभिकरण, नगर पालिका नीमच, आदिम जाति कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर, सम्पूर्ण कलेक्टोरेट परिसर में साफ-सफाई की और कचरा संग्रहित कर, न.पा. के वाहनों से ट्रैचिंग ग्राउण्ड पहुंचाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

Related Post